US Army ने Venezuelan President Maduro को किया capture, China ने दी America को 'Final Warning'

  • 3:45
  • प्रकाशित: जनवरी 04, 2026

चीन (China) ने अमेरिका (US) से वेनेजुएला (Venezuela) के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (Nicolas Maduro) और उनकी पत्नी को तुरंत रिहा करने की मांग की है. अमेरिका द्वारा मादुरो को पकड़ने और एयरस्ट्राइक्स (Airstrikes) के बाद बीजिंग ने इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया है. NDTV India के इस वीडियो में सिद्धार्थ प्रकाश (Siddharth Prakash) बता रहे हैं कि आखिर मादुरो की गिरफ्तारी से चीन को अरबों डॉलर का नुकसान क्यों हो सकता है और क्यों इसे चीन के लिए एक बड़ा रणनीतिक झटका (Strategic Setback) माना जा रहा है. जानिये क्या है पूरा मामला.