कोरोना काल में खस्ता अर्थिक हालात के बीच गरीब परिवारों के लिए स्कूल फीस भी भर पाना मुश्किल हो रहा है. इसके चलते स्कूल प्रशासन और अभिभावकों में तनातनी की स्थिति है. ऐसे समय में मुंबई के मालाड मालवणी के होली स्टार इंग्लिश स्कूल ने एकतरफा फीस माफी का ऐलान किया है. स्कूल में तकरीबन 1500 बच्चे पढ़ते हैं जिनमें से करीब 500 बच्चों की आंशिक फीस माफ की गई है. स्कूल के 1000 बच्चों की पूरी फीस माफ कर दी गई है जो कि तकरीबन 80 लाख रुपये होती है.