राखी पर 'सुपर ब्लू मून' से जगमग हुआ आकाश, 14% बड़ा और ज्यादा चमकदार था चांद

  • 0:49
  • प्रकाशित: अगस्त 31, 2023
फुलमून, सुपर मून और ब्लू मून तीनों कल एक साथ दिखाई दिए. इस खगोलीय घटना को सूपर ब्लू मून कहा जाता है. भारत में सुपर ब्लूमून रात आठ बजकर सैंतीस मिनट पर दिखाई दिया और ये रोजाना की अपेक्षा चौदह प्रतिशत बड़ा और ज्यादा चमकदार था. ये घटना तब होती है जब चंद्रमा पृथ्वी के करीब आता है. अब अगला सुपर ब्लू मून 13 साल बाद 2037 में दिखाई देगा.