शव कुचलने वाली 'प्रेस'... Syria में Assad ने बना रखी थी मौत की कोठरी! | NDTV Lead Story

  • 3:45
  • प्रकाशित: दिसम्बर 10, 2024

बशर-अल-असद ने 24 साल तक सीरिया पर राज किया. असद पर इस दौरान कई बार मानवाधिकार उल्लंघनों के आरोप लगते रहे. इनमें युद्ध के दौरान सीरिया में रासायनिक हथियारों का प्रयोग, कुर्दों का दमन और लोगों को जबरन गायब करने के आरोप शामिल रहे, लेकिन असद ने इन आरोपों को हर बार खारिज कर दिया. लेकिन अब असद की 'मौत की कोठरी' का खुलासा हो गया है. मुर्दाघर में रखी लाशें खुद इस बात की गवाही दे रही हैं कि असद अपने खिलाफ उठने वाली आवाज को कितनी बेरहमी से कुचल दिया करते थे. इसी दमनकारी नीति की वजह से वह 24 साल तक सीरिया पर राज करते रहे. सीरिया में तख्‍तापलट के बाद असद, रूस भाग गए हैं. विद्रोहियों ने पूरे सीरिया पर कब्‍जा कर लिया है. विद्रोही लड़ाकों ने एएफपी को बताया कि उन्हें सोमवार को दमिश्क के पास एक अस्पताल के मुर्दाघर के अंदर लगभग 40 शव मिले, जो बॉडी बैग में भरे हुए थे. इन शवों के बैगों पर नंबर और किसी-किसी पर नाम भी लिखा हुए है. इन शवों पर टॉर्चर के निशान साफ देखे जा सकते हैं. इन टॉर्चर के निशानों को देखकर दिल दहल गया.

संबंधित वीडियो