ऐसे हालात में स्वयंसेवकों को देखना सुकून देने वाला है : डॉक्टर जय रंजन राम

मेंटल हेल्थ फाउंडेशन के ज्वाइंट डायरेक्टर व मनोचिकित्सक डॉक्टर जय रंजन राम ने #AllForBengal टेलीथॉन में कहा, 'मुझे लगता है कि COVID एक मूक खतरा था. हम में से प्रत्येक जो इस भाग में रहते हैं, उन सबका सुंदरवन के साथ एक संबंध है. जिन स्थितियों में लोग आज हैं, उनके पास न तो पीने का पानी है, न ही कोई आश्रय है, न ही उनके सिर पर छत है. इन सबसे ऊपर, COVID-19 के हालात हैं. इस स्थिति में भी जिस तरह से स्वयंसेवक आगे आए हैं, यह दिल को सुकून देने वाला है. यह उन लोगों के विश्वास को बहाल करने में मददगार होगा जो वहां सबसे ज्यादा पीड़ित हैं.

संबंधित वीडियो