मुंबई में एक हाउसिंग सोसायटी का 'नो किसिंग जोन' बना लोगों के बीच चर्चा का विषय

  • 3:57
  • प्रकाशित: अगस्त 03, 2021
आपने सुना होगा ‘नो पार्किंग जोन’, ‘नो स्मोकिंग जोन’ और ‘नो स्पीटिंग जोन’ भी. लेकिन अब मुंबई में नो किसिंग जोन भी दिख रहा है. दरअसल मुंबई के बोरीवली पश्चिम की एक सोसायटी ने सड़क के सामने की तरफ ही ‘नो किसिंग जोन’ लिख दिया है. बोरीवली पश्चिम का ये ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ सोसायटी है. वहां के लोग अपनी सड़क पर युवाओं के बीच बढ़ते खुलेपन की वजह से परेशान थे. वहां की रुचि पारिख ने वीडियो बनाकर सोसायटी में शिकायत की, जिसके बाद सोसायटी वालों ने सड़क पर ये लिखने का फैसला किया है.

संबंधित वीडियो