पालघर जिले में वसई नालासोपारा की जीवन चेतना हाउसिंग सोसायटी का हाल बुरा है, जब से बारिश शुरू हुई है तब से सोसायटी कंपाउंड में पानी भरा है. सोसायटी में रहने वाले छोटे बड़े सभी उसी पानी में चक्कर आने जाने को मजबूर हैं. तल मंजिल के घरों का हाल तो और भी बुरा है. घर के दरवाजे से पानी रोकते हैं तो बाथरूम और लैट्रिन से पानी घर में घुस जाता है. नतीजा उसे बंद करना पड़ता है. लेकिन उसे बंद करने के बाद फिर उसका इस्तेमाल नहीं कर सकते. स्थानीय महानगर पालिका ने सभी को अपने हाल पर छोड़ दिया है. सोसायटी वालो ने खुद के पैसे से मोटर पंप लगाया है. लेकिन बारिश लगातार जारी रहने से पानी में ही रहने को मजबूर हैं.