मुंबई के एक सोसायटी वालों ने कपल्स के आचरण से परेशान होकर नो किसिंग जोन लिख दिया है. सवाल यह है कि ये आइडिया आया कैसे? बता रहे हैं हमारे सहयोगी सुनील सिंह. रुचि पारिख बोरिवली पश्चिम चिकुवाड़ी में सत्यम शिवम सुंदरम बिल्डिंग में रहती हैं. रुचि ने ही सबसे पहले गलत आचरण करने वाले जोड़ों का वीडियो निकाला और सोसायटी में शिकायत की और चैयरमैन ने फिर 'NO किसिंग जोन' लिखने का विचार रखा और फिर सबकी सहमति से सड़क पर No kissing Zone लिखा गया. रुचि का दावा है कि लिखने के बाद से जोड़ों का आना पहले से कम हुआ है.