मुंबई की एक हाउसिंग सोसायटी में चहलकदमी करता दिखा तेंदुआ

मुंबई की एक हाउसिंग सोसायटी में तेंदुए के घुसने से लोगों में हड़कंप मच गया. सोसायटी के सीसीटीवी फुटैज में तेंदुए की तस्वीर कैद हुई है. यह वाकया गोरेगांव पूर्व के बिंबिसार नगर की ग्रीन व्यू सोसायटी का है.