धीरे-धीरे ये बात सबको समझ में आ रही है कि बाढ़ सिर्फ़ क़ुदरती घटना नहीं है, उसके पीछे इंसान का भी हाथ है. जाने-माने पर्यावरणविद अनुपम मिश्र ने इस बात की ओर ध्यान खींचा था कि हमने जितने बांध बनाए हैं, बाढ़ का प्रकोप उतना बढ़ता गया है. इस साल आधा देश बाढ़ में डूबा हुआ है. 220 लोगों की जान जा चुकी है. महाराष्ट्र में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अब एक रिपोर्ट आई है कि इस नुक़सान को काफ़ी कम किया जा सकता था.