महंगाई और बेरोजगारी भले ही बढ़ी हो, लेकिन कर्नाटक के नेताओं की आमदनी कम नहीं हुई है बल्कि कई गुना बढ़ गई है. ये सब जानकारी उनके हलफ़नामे से सामने आई है. कर्नाटक में दस मई को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इन सबके बीच आय से अधिक संपत्ति मामले में दर्ज एफआईआर खत्म करने की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार की अपील कर्नाटक हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है.