नोटबंदी का असर : बैंकों की लाइन में घंटों लग रहे पंजाब के किसान

  • 2:04
  • प्रकाशित: जनवरी 01, 2017
प्रधानमंत्री के नए साल के ऐलान से ये तो साफ हो गया कि सरकार को पता है कि नोटबंदी की असल मार किसे पड़ी है.पर गरीबों और खासकर ग्रामीण लोगों और किसानों के लिए किए ऐलान क्या चुनाव में मददगार साबित होंगे? देखते हैं पंजाब से ये रिपोर्ट जो बता रही है कि नोटबंदी के पचास दिन पूरे होने के बाद किसानों की हालत सुधरी है या नहीं?

संबंधित वीडियो