18 साल की रोहिणी का एक बेहद ग़रीब परिवार में जन्म हुआ. रोहिणी महाराष्ट्र (Maharashtra) के बुलढाणा (Buldana) ज़िले के कोलवाड गांव की रहने वाली है. पिता अनिल गवई मजदूरी करते हैं. घर के हालात इतने ख़राब कि ग़ुज़ारे के लिए बकरियां पालते हैं. रोहिणी ने सारी समस्याओं को मात देते हुए 10वीं पास की और फिर कृषि विद्यालय से डिप्लोमा किया. फिर रोहणी ने जापानी भाषा सीखी. अब जापान की एक कंपनी में नौकरी मिली है.