‘देवी ने तुम्हें वध करने भेजा है…’ सौरभ हत्याकांड की नई कहानी

  • 3:07
  • प्रकाशित: मार्च 20, 2025

 

यूपी के बहुचर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड में तंत्र-मंत्र का एंगल सामने आया है. हत्यारोपी साहिल के घर से तंत्र-मंत्र से जुड़ी तस्वीरें मिलीं. पुलिस की मानें तो साहिल के अंधविश्वास का सौरभ की पत्नी ने फायदा उठाया. उसे कहा कि देवी मां ने तुम्हें वध करने के लिए भेजा है. साहिल भी उसकी बातों में आ गया और मुस्कान के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर डाली.

संबंधित वीडियो