गोरखपुर में भाई-बहन के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना. बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज़ भाई ने पहले उसे बेरहमी से मारा, फिर नहर के पानी में डुबोकर उसकी जान ले ली. लेकिन इस कहानी का सबसे खौफनाक पहलू ये है कि हत्या के बाद भाई डेढ़ घंटे तक बहन की लाश के पास बैठा रहा और फिर खुद थाने जाकर अपना जुर्म कबूल कर लिया. आखिर क्या थी पूरी कहानी? देखिये सिद्धार्थ प्रकाश के साथ NDTV India की इस खास रिपोर्ट में. इस वीडियो में देखिए: क्यों भाई ने बहन को मार डाला? हत्या के बाद 1.5 घंटे तक लाश के पास क्यों बैठा रहा? पुलिस के सामने आरोपी भाई का हैरान करने वाला कबूलनामा. क्या है पूरा गोरखपुर 'ऑनर किलिंग' मामला?