कोविड के चलते पैदा हुए वित्तीय संकट का प्रभाव आपकी रेल यात्रा पर भी पड़ेगा. कई सुविधाओं में आपकी कटौती होगी तो कई सुविधा बढ़ाने का दावा है. हालांकि रेल यूनियन का आरोप है कि कोविड के बहाने रेल मंत्रालय आम आदमी की सुविधा पर कम और अपने निजीकरण के एजेंडा को बढ़ाने पर ज्यादा काम कर रहा है.