बॉलीवुड गोल्ड के इस वीडियो में उस फिल्म का जिक्र किया जा रहा है जिसके गायक, गीतकार, एक्टर, डायरेक्टर और संगीतकार ने खूब ख्याति हासिल की थी. यह फिल्म साल 1990 में बड़े परदे पर आई थी. जितना फिल्म ने बड़े परदे पर कमाल दिखाया था उससे कही ज्यादा धमाल इसके गानों ने मचाया था. जानिए इस फिल्म और इसके गानों से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में.