NFT फंड से बनने जा रही है फिल्म, आप भी टोकन खरीद कर बन सकते हैं प्रोड्यूसर
प्रकाशित: मार्च 18, 2022 08:04 PM IST | अवधि: 7:00
Share
NFT में फिल्म की एंट्री हो चुकी है. पहली NFT फंड से बॉलीवुड अभिनेता विशाल मल्होत्रा फिल्म बनाने जा रहे हैं. ये फिल्म क्राउड फंडिंड है, यानी टोकन खरीदिए और प्रोड्यूसर बन जाइए. इसकी बिक्री एथेरियम पर वेब 3.0 के जरिए होगी.