Bitcoin Price Today: क्या आपने दुनिया में एक ऐसी मुद्रा के बारे में सुना है जिसकी एक यूनिट यानी एक Coin यानी एक सिक्का 1 लाख डॉलर के बराबर हो यानी भारतीय मुद्रा में 87 लाख रुपए से ज़्यादा... एक Coin की क़ीमत 87,16,106 रुपए... ये एक आभासी यानी वर्चुअल Coin है जिसका नाम है बिटकॉयन, जो अमेरिका में डोनल्ड ड्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद से लगातार उछाल मार रहा है... 5 नवंबर को अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने के बाद से इसकी क़ीमत 45% बढ़ चुकी है... लेकिन बिटकॉयन का ये माजरा क्या है... ये होता क्या है... कैसे काम करता है... आज यही समझने की करेंगे हम कोशिश... मैं हूं सुशील बहुगुणा... क्या सोना, क्या हीरा, क्या प्लैटिनम, दुनिया की सबसे क़ीमती धातुओं को भी इस बिटकॉयन ने कहीं पीछे छोड़ दिया है... देशों की मुद्राओं की तो बात ही क्या है... डॉलर की क़ीमत भी इसके आगे पानी भर रही है...