मॉनसून महीने में बारिश की कमी ने किसानों को इतना परेशान कर दिया है कि अहमदनगर के डोंगररण इलाके में रहने वाले अन्नासाहेब मते ने गुस्से में अपनी ही खेत में लगी सोयाबीन की फसल को ट्रैक्टर से नष्ट कर दिया. पहले जून महीने में इन्होंने सोयाबीन की फसल लगाई थी, तब भी बारिश सही से नहीं होने का असर फसल पर पड़ा था, दूसरी बार अब उन्होंने खुद ट्रैक्टर से फसल को खत्म कर दिया. चार एकड़ के खेत में इन्हें करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है.