Swachh Bharat Mission: 2 अक्टूबर, 2014 को भारत सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया। इस अभियान के तहत खुले में शौच से मुक्ति और ठोस कचरा प्रबंधन को बेहतर बनाने का लक्ष्य रखा गया। बीते दस साल में इस अभियान को लेकर कार्यक्रमों का सिलसिला चलता रहा। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने इस अभियान को लेकर ख़ासा उत्साह दिखाया। अब इस अभियान के नतीजे सामने आ रहे हैं। जो ये बताते हैं कि स्वच्छता मिशन बच्चों की जान बचाने का कार्यक्रम साबित हुआ है।