यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adithyanath) ने कहा है कि हमने डेढ़ वर्ष में ही पांच वर्ष के काम को पूरा करते हुए हमने प्रदेश को खुले में शौच मुक्त कर दिया है. स्वच्छता की कीमत का महत्व हमारे पूर्व उत्तर प्रदेश से ज्यादा कोई नहीं समझ सकता. स्वच्छ भारत मिशन के कारण इंसेफ्लाइटिस से मौत के आंकड़ों को हमने 95 प्रतिशत कम किया है. मुख्यमंत्री दावा कर रहे हैं कि पांच वर्ष के कार्य को हमने डेढ़ वर्ष में ही पूरा कर लिया. इतनी सफाई और इतनी तत्परता के लिए सीएम और यूपी की जनता को बधाई. लेकिन पिछले कुछ दिनों को याद करें तो यूपी कभी हाथरस, कभी बलरामपुर, कभी लखीमपुर खीरी में हुए रेप के लिए घंटों बहस का मुद्दा बना रहा. एक नए कांड की वजह से यूपी फिर चर्चा में हैं. बात बलिया की है.