Swachh Bharat Mission हर साल बचा रहा 70 हजार शिशुओं की जान, जानें पूरा मामला

  • 16:05
  • प्रकाशित: सितम्बर 06, 2024

Swachh Bharat Mission: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर देश में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी. जिसका लक्ष्य भारत को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) बनाना है. हाल ही में इस मिशन पर एक अध्ययन किया गया. जिसमें पाया गया है कि स्वच्छ भारत मिशन की मदद से शिशु मृत्यु दर में कमी आई है. अध्ययन के मुताबिक इस मिशन के तहत निर्मित शौचालयों से शिशु मृत्यु दर में हर साल लगभग 60,000-70,000 की कमी आई है. अंतरराष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान, अमेरिका के शोधकर्ताओं सहित एक टीम ने 20 वर्षों के दौरान 35 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और 600 से अधिक जिलों में किए गए राष्ट्रीय स्तरीय सर्वेक्षणों के आंकड़ों का अध्ययन किया.

संबंधित वीडियो