Drugs का Transit Point बनती देश की राजधानी, नशे के ख़िलाफ़ Delhi Police का Operation 'Kavach'

  • 3:47
  • प्रकाशित: जुलाई 01, 2024

Drugs Racket In Delhi: दिल्ली को नशे का ट्रांज़िट प्वाइंट भी माना जाता है. विदेश से बड़ी मात्रा में ड्रग्स आते हैं और फिर दिल्ली एनसीआर के साथ देश के दूसरे हिस्सों में जाते है. नशीले पदार्थों की तस्करी और वितरण में शामिल व्यक्तियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए पूरी दिल्ली में एक संयुक्त और व्यापक अभियान ऑपरेशन कवच शुरू किया गया.  

संबंधित वीडियो