कर्नाटक में दलित और आदिवासी सीटों की संख्या कुल 224 में से 51 है जिनमें 36 दलित और 15 आदिवासी सीटें हैं. 36 दलित सीटों में से कांग्रेस के पास 17, जेडीएस के पास 10 और बीजेपी के पास 6 सीट है. जबकि 15 आदिवासी सीटों में कांग्रेस के पास 9, जेडीएस और बीजेपी के पास एक-एक सीट है. हाल के दिनों में जो दलित आंदोलन हुए हैं उससे दलित बीजेपी से नाराज़ बताए जा रहे हैं. मुस्लिम वोटों की बात करें तो उस पर परंपरागत तौर पर कांग्रेस का कब्ज़ा रहा है. मगर इस बार हालात पहले की तरह नहीं हैं.