बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाला की तर्ज पर क्या कर्नाटका में PDS घोटाला हुआ है? Comptroller and Auditor General की रिपोर्ट इसी तरफ इशारा करती है। निजी वाहनों के कुछ बिल CAG की नज़र में आए हैx जिनसे पता चलता है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर उनकी क्षमता से 30 गुना अनाज ढोया गया जो असंभव है।