'सरकारी मंडी देश के किसान सिर पर छत की तरह, उसे मजबूत करना है, हटाना नहीं'

  • 3:37
  • प्रकाशित: सितम्बर 21, 2020
नए कृषि कानून को लेकर जगह जगह किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस पर स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने एनडीटीवी से बात की. उन्होंने कहा, 'ये कहना कि इस बिल के आ जाने से किसान अपनी उपज कहीं पर भी बेच सकता है, इसका मतलब है कि पहले ये नहीं था? ये सरासर झूठ है. आप मुझे देश का एक भी कानून बता दीजिए जिसके तहत किसान पर पाबंदी हो. मैं आज भी चाहूं तो अपने खेत का बाजरा कोलकाता में जाकर बेच सकता हूं. पाबंदी केवल आढ़ती पर थी, पाबंदी केवल व्यापारी पर थी. किसान पर कभी कोई पाबंदी नहीं रही है.'

संबंधित वीडियो