रैमॉन मैगसेसे पुरस्कार ग्रहण करने के लिए मनीला पहुंचे NDTV के रवीश कुमार ने अपनी स्पीच में कहा, "मुझे चंडीगढ़ की उस लड़की का मैसेज अब भी याद है... वह 'Prime Time' देख रही थी और उसके पिता TV बंद कर रहे थे... उसने अपने पिता की बात नहीं मानी और 'Prime Time' देखा... वह भारत के लोकतंत्र की सिटिज़न है... जब तक वह लड़की है, लोकतंत्र अपनी चुनौतियों को पार कर लेगा... उन बहुत से लोगों का ज़िक्र करना चाहता हूं, जिन्होंने पहले ट्रोल किया, गालियां दीं, मगर बाद में ख़ुद लिखकर मुझसे माफ़ी मांगी..."