इज़रायल और हमास 7 वें दिन भी युद्धविराम को सहमत हो गए, लेकिन इस बीच यरुशलम में एक आतंकी हमला हुआ है. दो आतंकवादियों ने यरुशलम में प्रवेश करने के रास्ते में अंधाधुंध फायरिंग की. इस फ़ायरिंग में 3 इज़रायलियों की मौत हो गई और 6 गंभीर रुप से घायल हुए. दोनों आतंकवादियों को भी मार गिराया गया. हमास ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है. इस हमले के बाद इज़रायल के पीएम ने बयान जारी कर कहा आतंकवादियों को मार गिराने के लिए सुरक्षाकर्मियों की तारीफ़ की और कहा कि हमास के आतंकवादी चाहे यरुशलम में हों, ग़ाज़ा में हों, जुडेई में हों, समारिया में हों या फिर कहीं और हों, सभी मारे जाएंगे..