Donald Trump Gaza AI Video: ट्रंप ने इससे पहले ग़ज़ा को लेकर एक योजना पेशकश की थी और कहा था कि वह 'ग़ज़ा को मध्य पूर्व का रिवेरा' (छुट्टी मनाने की खूबसूरत जगह) बनाना चाहते हैं. अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा को लेकर जो AI वीडियो शेयर किया, उसके खिलाफ अमेरिका से लेकर पश्चिमी एशिया तक आवाजें उठ रही हैं, निंदा की जा रही है..पिछले दो सालों में ग़ज़ा में क़रीब 48 हज़ार लोग मारे जा चुके हैं और इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी बहस शुरू हो गई है.कुछ ऑनलाइन यूज़र्स इसे कन्फ़्यूज़न बढ़ाने वाला बता रहे हैं जबकि कुछ लोग इस राजनीतिक व्यंग्य मानकर ट्रोलिंग का दिलचस्प तरीक़ा बता रहे हैं..लेकिन क्या ये गजा की तबाही का मजाक है .. देखिए ये रिपोर्ट