Hezbollah और Hamas से जंग के बीच Israel जंग का ऐलान, विनाश की और ले जाता एक और युद्ध

  • 15:46
  • प्रकाशित: सितम्बर 23, 2024

Israel Hezbollah War: गाजा में फिलीस्तीन के साथ जारी जंग के बीच इजरायल ने मिडिल ईस्ट देश लेबनान में हिज्बुल्लाह संगठन के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. इजरायल की मिलिट्री ने सोमवार को एक बयान जारी कर एयर स्ट्राइक की जानकारी दी. इजरायल के डिफेंस फोर्स (IDF) ने बताया कि सोमवार सुबह 6:30 (स्थानीय समयानुसार भोर 3:30 बजे) से सुबह 7:30 बजे के बीच हिज्बुल्लाह के 800 ठिकानों पर मिसाइल और रॉकेट से करीब हमले किए गए. इस हमले में अब तक 274 लोगों की मौत हो गई है. 5000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मरने वालों में 39 महिलाएं और 21 बच्चे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, हमले से पहले इजरायल की ओर से लेबनान के लोगों के फोन पर रिकॉर्डेड मैसेज में अलर्ट भी भेजा गया था.

संबंधित वीडियो