डेरा बाबा नानक उत्सव के लिए बनाई गई टेंट सिटी का गुरुवार तेज़ बारिश के बाद वो पानी में डूबी नज़र आ रही है. यहां जगह-जगह पानी ही पानी नज़र आ रहा है. रजिस्ट्रेशन के लिए बनाया गया दफ़्तर भी पानी में डूबा हुआ है. क़रीब 3 एकड़ इलाक़े में बने टेंट सिटी में 3500 श्रद्धालुओं के रुकने का इंतज़ाम किया गया है. करतारपुर कॉरिडोर जाने वाले श्रद्धालुओं के रुकने का भी इंतज़ाम यहां पर किया गया है.