खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या के मुद्दे पर भारत और कनाडा के बीच तनाव (India-Canada Controversy) बढ़ता जा रहा है. इसी को देखते हुए कनाडा में मौजूद भारत के वीजा एप्लिकेशन सेंटर (Visa Application Center for Canada) ने वीजा सेवाएं सस्पेंड कर दी हैं. तकरार के बीच भारत के विदेश मंत्रालय ने अपना रुख साफ किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ''कनाडा में जो हाई कमीशन और कॉन्सुलेट हैं, उन्हें सुरक्षा की चिंता है. धमकी का सामना कर रहे हैं. इससे उनका सामान्य कामकाज प्रभावित हो रहा है. इसलिए हाई कमीशन और कासुलेट वीजा अस्थाई तौर पर वीजा एप्लिकेशन प्रोवाइड नहीं कर पा रहे हैं. इसकी समीक्षा होती रहेगी.''