Telangana Tunnel Collapse: तेलंगाना की एसएलबीसी सुरंग (SLBC Tunnel) में 8 मजदूर अभी भी फंसे हैं...तेलंगाना सरकार (TELANGANA) के अधिकारियों के मुताबिक, सुरंग में पानी का रिसाव एक 'बड़ी समस्या' बना हुआ है...तेलंगाना सरकार, सेना, नौसेना, एनडीआरएफ और देश के कई सुरंग विशेषज्ञों के साथ मिलकर उन आठ लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं...