Telangana Tunnel Collapse: दबे मजदूरों को Rescue करने आए Belgian Shephard Dogs क्यों हैं इतने खास?

  • 4:01
  • प्रकाशित: मार्च 11, 2025

Telangana Tunnel Collapse: तेलंगाना के SLBC सुरंग हादसे में फंसे मजदूरों को खोजने के लिए अब बेल्जियन मेलिनोइस डॉग्स की मदद ली जा रही है। ये कोई आम कुत्ते नहीं, बल्कि पुलिस और मिलिट्री में इस्तेमाल होने वाले सुपर-इंटेलिजेंट और हाई-ट्रेंड खोजी कुत्ते हैं। ये कुत्ते 15 फीट की दूरी से भी इंसानी महक पकड़ सकते हैं और इनके दिमाग की तेज़ी लोमड़ी से भी ज्यादा होती है! तो आखिर ये डॉग्स इतने खास क्यों हैं? कैसे ये किसी भी रेस्क्यू ऑपरेशन में गेम-चेंजर साबित होते हैं? और तेलंगाना के इस मिशन में इनकी क्या भूमिका है? जानिए इस इंटेंसिव एक्सप्लेनर वीडियो में!