लद्दाख के गालवान घाटी में हुई झड़प पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम सर्वदलीय बैठक बुलाई है. शाम पांच बजे यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. मीटिंग के लिए पार्टियों को दिए न्योते पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं. दरअसल आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल और बहुजन समाज पार्टी को बैठक में नहीं बुलाया गया है. RJD नेता तेजस्वी यादव ने इस बारे में कहा, 'सबसे पहले हमारी पार्टी के लोगों ने ऑल पार्टी मीटिंग बुलाने की मांग की थी. हमें बैठक का इंतजार था. अब क्या कारण है कि RJD को इस बैठक के लिए नहीं बुलाया गया. हम लोग चाहेंगे कि सरकार इसपर स्पष्टीकरण दे.'