Etawah Kathavachak News: भारत का संविधान कहता है कि जाति के नाम पर भेद नहीं होना चाहिए। लेकिन उत्तर प्रदेश में कथावाचकों की जाति के आधार पर अपमान की खबरें आईं। फिर उस पर राजनीति शुरु हो गई। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार इस पर सवाल उठा रहे हैं और इसे पीेडीए के नाम पर जाति का रंग देते जा रहे हैं। तो सवाल है कि क्या इस कथावाचक कांड का जाति गणित क्या है। इसको समझने के लिए देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट।