बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव पटना वापस आ गए हैं. तेजस्वी यादव, जो विपक्ष का नेता रहने के बावजूद एक महीने चले विधानसभा सत्र में मात्र दो दिन कुछ मिनट के लिए सिर्फ चेहरा दिखाने आए आखिरकार अपने पिता लालू यादव के कहने पर वापस आए हैं. पिता ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी इच्छा के मुताबिक़ पार्टी में उन्हें पिता के बाद जो भी महत्वपूर्ण पद होता है वो उन्हें संगठन के चुनाव के बाद दिया जाएगा. लालू यादव कि इस सहमति के बाद अब पार्टी के नेता जिनमें भाई वीरेंद्र जैसे कुछ वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं, मांग करने लगे हैं कि तेजस्वी यादव को अगर पार्टी का भी नेतृत्व दिया जाता है तो इससे राज्य के युवाओं के बीच एक अच्छा संदेश जाएगा. हालांकि कुछ नेता इसके विरोध में भी हैं.