Chhath Puja 2024: महापर्व छठ देश भर में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है... आज तीसरे दिन श्रद्धालुओं ने डूबते हुए सूरज को अर्घ दिया... पूरे श्रद्धा भाव के साथ लोग छठ पर्व में हिस्सा लेते नज़र आए... सिर्फ़ आम ही नहीं ख़ास लोग भी इस महापर्व की भक्ति और आनंद में डूबे नज़र आए.. बात अगर करें राजनेताओं की तो कई दिग्गज नेताओं ने संध्या अर्घ में हिस्सा लिया... बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में अपने घर पर छठ पर्व के तीसरे दिन अर्घ्य दिया...छठ पर्व के मौके पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव भी पटना के गंगा घाट पहुंचे...इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि आज हम सभी डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे...बड़ी संख्या में लोग यहां आए हैं...हम प्रार्थना करेंगे कि अमन-शांति बनी रहे, बिहार आगे बढ़ता रहे...दिल्ली की बात करें तो पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी छठ घाट पहुंचे उन्होंने भी डूबते सूरज को अर्घ दिया... कहा इस बार लोगों की सुविधा के लिए 1800 घाट बनाए गए ताकि वो घर के नज़दीक ही इस पर्व का आनंद ले सकें... वहीं बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज भी डूबते सूर्य को अर्ग्घ देती दिखीं...उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पूजा अर्चना की और डूबते सूर्य को अर्घ दिया.. वहीं झारखंड से भी दिल खुश कर देने वाली तस्वारें सामने आई जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने छठ घाट पर पूजा अर्चना की... गोवा के मुख्यमंत्री भी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी छठ पर्व में हिस्सा लेते नजर आए...