भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया (Team India) का मुख्य कोच बनाया गया है. बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) ने गंभीर के नाम का ऐलान किया है. बता दें, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद खत्म हो गया था और उसके बाद से ही यह पद खाली था. बीसीसीआई की तीन सदस्यों वाली क्रिकेट सलाहकार समिति ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के दौरान ही गौतम गंभीर और डब्ल्यूवी रमन का साक्षात्कार लिया था. वहीं टीम इंडिया जब तूफान के चलते बारबाडोस में फंसी हुई थी, तब जय शाह ने साफ किया था कि एक बार मुंबई पहुंचने पर सभी पक्षों से बात करने के बाद भारतीय टीम के हेड कोच का ऐलान किया जाएगा.