Indian cricket team के पूर्व opener गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने team India के head coach के लिए interview दिया है । गौतम गंभीर ने कल cricket advisory committee के member से मुलाकात की । इस committee में अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नायक जैसे पूर्व cricketers शामिल है । BCCI के सूत्रों के मुताबिक गौतम गंभीर से कल एक दौर की चर्चा हुई और आज भी चर्चा का एक और दौर होने की उम्मीद है । गौतम गंभीर के साथ team India के नए coach के लिए WV रमन ने भी interview दिया है