जैसे ही 500 और 1000 के नोट बंद होने की ख़बर आई, तमाम बैंक और वित्तीय संस्थान जैसे अपने-अपने कैशलेस ऑफर लेकर ग्राहकों के सामने पहुंचने लगे. लेकिन सवाल है, छोटे दुकानदारों से सौदा कैसे हो? जवाब एक चाय वाले ने दिया है. नोएडा के सेक्टर 62 में अमित के चाय के खोखे पर आप पेटीएम से पेमेंट कर सकते हैं. अमित ने जब देखा कि नोटबंदी के बाद उनकी बिक्री पर असर पड़ रहा है तो उन्होंने फौरन पेटीएम खाता खुलवाया और उसके ज़रिए भी अब चाय बेच रहे हैं.
Disclosure: Paytm's parent company One97 is an investor in Gadgets 360.