Karnataka में BJP और JDS में सीटों पर बनी बात | Khabron Ki Khabar

  • 10:53
  • प्रकाशित: मार्च 20, 2024
कर्नाटक में जेडीएस के साथ मान-मनौव्वल हो गया है | देवैगौडा की पार्टी जेडीएस राज्य की 28 सीटों में से तीन सीटों पर लड़ेगी और देवेगौडा के दामान बीजेपी के टिकट पर लडेंगें जेडीएस 4 सीटों की मांग कर रही थी, लेकिन 3+1 का फार्मुले पर पार्टी मान गयी बीजेपी के खाते में 25 सीटें आई हैं। लेकिन कर्नाटक में बीजेपी के दो बडे नेता ईशवरप्पा और सदानंद गौडा पार्टी आलाकमान से नाराज़ हैं और वो पार्टी छोड़कर बागी के तौर पर चुनाव लडने का मन बना रहे हैं |

संबंधित वीडियो