Israel-Hamas War इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास (Israel-Hamas War) के बीच 7 अक्टूबर से जंग चल रही है. इस जंग में ईरान-लेबनान जैसे दूसरे देश भी कूद पड़े हैं. इस बीच सोमवार (1 अप्रैल) को सीरिया (Iseael Attack in Syria)की राजधानी दमिश्क में ईरानी दूतावास की एक इमारत को निशाना बनाया गया. ये हमले इजरायल की ओर से किए गए. सीरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी SANA ने कहा, "इजरायली हमले ने दमिश्क के पास माजेह में ईरानी वाणिज्य दूतावास की एक इमारत को निशाना बनाया." न्यूज एजेंसी 'रॉयटर्स' की जानकारी के मुताबिक, इन हमलों में ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड के कमांडर (IRG) के कमांडर मोहम्मद रेजा जाहादी समेत 5 डेप्लोमेट की मौत हो गई है.