Syed Suhail | मौलाना तौकीर रजा के करीबी और इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल के पूर्व ज़िलाध्यक्ष नदीम खान फ़रार हैं. पुलिस के मुताबिक नमाज़ पढ़ने के बाद जब लोग शांतिपूर्ण तरीक़े से घर लौटने लगे तब उन्होंने 50 से ज़्यादा व्हाट्स अप कॉल करके लोगों को बुलाया और फिर बवाल हुआ. मौलाना तौकीर रजा के राइट हैंड नदीम कहां हैं और पुलिस क्यों उनको खोज रही है. मौलाना तौकीर रजा ने जब अपनी पार्टी बनाई तो नदीम भी संस्थापक सदस्यों में से एक था. नदीम खान के मकान पर इस समय सन्नाटा है.