Bihar Election 2025: Syed Suhail: बिहार चुनाव 2025 अपने अंतिम और सबसे निर्णायक चरण में पहुंच चुका है। नेताओं की जुबानी जंग अब अपने चरम पर है —योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार में माफियाओं की ‘लालटेन’ बुझ चुकी है और अब यूपी का बुलडोजर बिहार की ओर बढ़ रहा है। वहीं अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि 11 नवंबर को NDA “नौ दो ग्यारह” हो जाएगी और अब बिहार में युवा मुख्यमंत्री की बारी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लालू राज को याद दिलाते हुए कहा — “अब बिहार विकसित हो चुका है”, तो तेजस्वी यादव ने कहा कि “20 साल NDA को दिए, अब 20 महीना हमें दीजिए” और वादा किया कि “हम कानून और रोजगार का राज लाएंगे।” नीतीश कुमार ने महागठबंधन पर परिवारवाद का आरोप लगाया, जबकि JDU नेता संजय झा और VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने भी अपनी-अपनी जीत के दावे ठोक दिए। आखिरी चरण का ये चुनाव तय करेगा — बिहार में NDA की वापसी होगी या महागठबंधन की नई सरकार बनेगी!