रांची : डैम में तैराकी की तैयारी कर रहे हैं खिलाड़ी

  • 8:32
  • प्रकाशित: अगस्त 16, 2016
हमारे देश के बहुत-से एथलीट रियो ओलिम्पिक 2016 के दौरान पूरी मेहनत करने और जी-जान से मुकाबला करने के बावजूद चौथे स्थान पर रह गए, और हमें बिना किसी मेडल के संतोष करना पड़ा. हर सुबह 16-वर्षीय राज्यस्तरीय तैराक रेखा कुमारी और आसपास के गांवों के अन्य उभरते तैराक अभ्यास के लिए राजधानी रांची से लगभग 10 किलोमीटर दूर एक स्थानीय बांध पर इकट्ठे होते हैं, ताकि स्विमिंग की प्रैक्टिस की जा सके।