राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह हो चुका है. अशोक हॉल में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नरेंद्र मोदी के मंत्रिपरिषद का फेरबदल हो रहा है. सबसे पहले नारायण राणे ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है. उनके बाद असम को पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शपथ ली. इनके बाद डॉ. वीरेंद्र कुमार ने शपथ ली. ये अनुसूचित जाते समुदाय से आते हैं. कुल 43 मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. इनमें से सात मंत्रियों को प्रोन्नत किया जा रहा है, जबकि 36 नए चेहरों को शामिल किया जा रहा है.