स्वराज इंडिया पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने बिहार चुनाव के नतीजों पर कहा, 'बिहार अब पूरे उत्तर भारत की राजनीति का वो ध्रुव, वो केंद्र नहीं बचा जो आज से 20-25 साल पहले होता था, दूसरा इसलिए कि अब राज्यों की राजनीति से देश का टेंपरेचर नहीं पता लगता, तीसरा इसलिए कि चुनाव अपने आप में शायद राजनीति का ध्रुव, उसका केंद्र नहीं बचे. अतीत का यही अनुभव है कि तमाम सर्वे आरजेडी और इस तरह के गठबंधन को कम करके आंकते हैं, अधिक करके नहीं आंकते हैं, आमतौर पर बीजेपी को अधिक करके आंका जाता है.'