सर्वे में BJP को ज्यादा आंका जाता है : योगेंद्र यादव

  • 7:22
  • प्रकाशित: नवम्बर 10, 2020
स्वराज इंडिया पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने बिहार चुनाव के नतीजों पर कहा, 'बिहार अब पूरे उत्तर भारत की राजनीति का वो ध्रुव, वो केंद्र नहीं बचा जो आज से 20-25 साल पहले होता था, दूसरा इसलिए कि अब राज्यों की राजनीति से देश का टेंपरेचर नहीं पता लगता, तीसरा इसलिए कि चुनाव अपने आप में शायद राजनीति का ध्रुव, उसका केंद्र नहीं बचे. अतीत का यही अनुभव है कि तमाम सर्वे आरजेडी और इस तरह के गठबंधन को कम करके आंकते हैं, अधिक करके नहीं आंकते हैं, आमतौर पर बीजेपी को अधिक करके आंका जाता है.'

संबंधित वीडियो