बिहार की बेहद हाई प्रोफ़ाइल पटना साहिब लोकसभा सीट की बात करते हैं. इस क्षेत्र में राजधानी पटना का मुख्य शहरी हिस्सा आता है. यह क्षेत्र बीजेपी का गढ़ माना जाता है. कभी फ़िल्म स्टार शत्रुघ्न सिन्हा यहां बीजेपी का चेहरा हुआ करते थे. वो 2009 और 2014 में यहां से सांसद भी बने, लेकिन अब वो बीजेपी से जा चुके हैं. लेकिन पटना साहिब सीट अभी भी बीजेपी के पास है. यहां से मौजूदा सांसद कौन रविशंकर प्रसाद हैं. हालांकि इस बार इनका टिकट अभी कंफ़र्म नहीं है.